महाराष्ट्र के पुणे शहर में दिवाली के मौके पर पटाखों में आग लगने की कम से कम 15 घटनाएं हुईं। एक घटना में पूरा घर जलकर खाक हो गया। पुणे नगर निगम के दमकल विभाग के अधिकारी के मुताबिक, औंध इलाके में सोमवार देर रात घर में आग लगी। हालांकि, इन घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, पुणे के विभिन्न हिस्सों से सोमवार शाम सात बजे से 11 बजे के बीच पटाखों के कारण आग लगने की 15 घटनाओं की सूचना दमकल विभाग के अधिकारियों को मिली। औंध इलाके में 12वीं मंजिला इमारत की पहली मंजिल के चार बीएचके फ्लैट में आग लग गई। सूचना मिलने पर अधिकारियों ने मौके पर दमकल विभाग की सात गाड़ियों को भेजा। जहां 30 से 35 निवासियों को सुरक्षित निकाला गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में कोई कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन आग से पूरा फ्लैट जलकर खाक हो गया।
इन क्षेत्रों में हुई पटाखों से आग लगने की घटनाएं
अधिकारी ने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पटाखों की वजह से फ्लैट में आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग लगने की अन्य घटनाएं कटराज, बीटी कावड़े रोड, नरहे, विश्रांतवाड़ी, वारजे मालवाड़ी, सिंहगढ़ रोड क्षेत्र, गुरुवर पेठ, लोहेगांव, वडगांव शेरी, बालेवाड़ी और बुधवार पेठ इलाके में हुई।